The Chowk

OTT पर होगा खबरों का नया अंदाज

देश भर की खभरों को समेटे राजस्थान से शुरू होने वाले इस OTT प्लेटफ़ार्म पर ख़बरों का नया अंदाज़ नया तौर तरीक़ा और नई भाषा के साथ मौजूद है। सरल भाषा में कहें तो अब ख़बरें थोपी नहीं जा रही बल्कि वो न्यूज़ बतायी जा रही है जो सीधे जनता से सरोकार रखती है. युवाओं की बात कहती है. सामाजिक ज़िम्मेदारी जवाब देही की गवाह बनती है.

Widely used

For businesses and individuals

Open source

Build the future of Media

Fully reserved

Redeemable in over 11 portals

Total Views

11 करोड़ 80 लाख

Since its launch in 2016, TheChowk has become powerful market infrastructure for Media businesses of all sizes in nearly every industry. Chowk is widely used throughout this transformative internet layer.

नये नवाचारों के साथ डिजिटल तंत्र

डिजिटल मीडिया समूह के संचालन का मुख्य दायित्व पत्रकारिता के अनुभवी और ऊर्जावान चेहरों पर है। राजस्थान के लिहाज से भी सबसे बड़ा स्वत्रंत डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वर्तमान में 11 न्यूज वेबसाइट, एक ग्रुप वेबसाइट के साथ, 11 करोड़ 80 लाख व्यूज, तीन करोड़ से अधिक दर्शक और 15 लाख सब्सक्राइबर्स विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

चौक मीडिया हाउस विश्व, भारत और राजस्थान सहित सभी राज्यों की खबरों का एक महत्वूपर्ण केंद्र बिंदू बनने जा रहा है। पत्रकारिता समूह का न्यूज चौक प्लेटफॉर्म देश - दूनिया और प्रवासी राजस्थानियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें लाइव डिजिटल टीवी का नवाचार भी शामिल है।

बदलता मीडिया

देश में डिजिटल मीडिया के तेज़ी से बढ़ने की बड़ी वजह देश में आई इंटरनेट क्रांति है। अब अख़बार और TV जब मोबाइल में देखे जा रहे हैं. तो आप ये मानिए कि देश TV मीडिया से डिजिटल मीडिया की ओर शिफ़्ट होने लगा है। ऐसे समय में इस बदलते वक़्त का वाहक बना है. चौक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड जो देश का पहला हिन्दी ओटीटी न्यूज़ समूह है।

बढता डिजीटल मीडिया

देश के पहले अख़बार उदन्त मार्तण्ड से लेकर एक लाख 10,851 प्रिंट मीडिया समूह और क़रीब 400 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल तक आ पहुँचा ये सफ़र अब धीरे धीरे डिजिटल मीडिया की दिशा में बढ़ने लगा है। हम ये तो नहीं कह रहे कि अख़बार और TV अब दम तोड़ चुके हैं… लेकिन इन दोनों ही माध्यमों को लेकर सोसायटी का नजरिया बदल गया है।

खबरों का एक महत्वूपर्ण केंद्र

चौक मीडिया हाउस विश्व, भारत और राजस्थान सहित सभी राज्यों की खबरों का एक महत्वूपर्ण केंद्र बिंदू बनने जा रहा है। पत्रकारिता समूह का न्यूज चौक प्लेटफॉर्म देश - दूनिया और प्रवासी राजस्थानियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें लाइव डिजिटल टीवी का नवाचार भी शामिल है।

Chowk Reach

डिजिटल मीडिया समूह के संचालन का मुख्य दायित्व पत्रकारिता के अनुभवी और ऊर्जावान चेहरों पर है। राजस्थान के लिहाज से भी सबसे बड़ा स्वत्रंत डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वर्तमान में 11 न्यूज वेबसाइट, एक ग्रुप वेबसाइट के साथ, 11 करोड़ 80 लाख व्यूज, तीन करोड़ से अधिक दर्शक और 15 लाख सब्सक्राइबर्स विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।